Home > Archived > दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी

दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी

दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी
X

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिदायीन हमले की आशंका के चलते आईबी ने अलर्ट जारी किया है। जैश-ए-मोहम्मद की ओर से हमले की आशंका जताई गई है।
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस की नजर खासकर उन स्थानों पर है। जहां पर अत्यधिक भीड भाड वाला इलाका है। इनमें दिल्ली के सभी रेल्वे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टैंड शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, आतंकी जम्मू-कश्मीर के सांबा में हुए हमलों की तरह से ही दिल्ली में हमला करने की रणनीति बना रहे हैं। पिछले दिनों सांबा में हुए आतंकी हमलों में कई लोग हताहत हो गए थे। जबकि कई अन्य जख्मी हो गए थे। पिछले कुछ दिनों से आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है। इसके चलते दिल्ली पुलिस खास चौकसी बरत रही है। ताकि समय रहते किसी भी अनहोनी से आसानी से निपटा जा सके।

Updated : 5 April 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top