अधिकारियों को राजनीतिक झमेले से अपने को दूर रखना चाहिएः जेटली

अधिकारियों को राजनीतिक झमेले से अपने को दूर रखना चाहिएः जेटली
X

नई दिल्ली । वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकारी अधिकारियों को राजनीतिक झमेलों से दूर रहते हुए सरकार की नीतियों को समझ कर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय के साथ अर्थव्यवस्था और समाज बहुत बदल चुका है। जेटली यहां इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे।
जेटली ने कहा, "उनकी (अधिकारियों) साख होनी चाहिए और उनके अंदर अपनी टीम को अपने साथ जोड़े रखने की क्षमता होनी चाहिए। संसदीय लोकतंत्र में अधिकारी के अंदर इस बात की समझ होना जरूरी है कि सरकार की नीति क्या है और उसपर कैसे आगे बढा जाए। इसके साथ उसे राजनीतिक झमेले से अपने को दूर रखना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में अर्थव्यवस्था और समाज में भारी बदलाव आया है और यह अधिकारियों का काम है कि वे बदलते समय के हिसाब से खुद को तैयार रखें। वित्त मंत्री ने कहा, "हमारी अर्थव्यवस्था अब नियंत्रण वाली अर्थव्यवस्था नहीं रह गई है। आज दुनियाभर में बदलाव हो रहे हैं. वैश्विक स्तर पर दुनिया तेजी से एकीकृत हो रही है और इसलिए अधिकारियों को चाहे वे सरकार की किसी भी शाखा में हो, खुद को समाज में इन बदलावों के हिसाब से तैयार रहने की जरूरत है।’’ 

Next Story