Home > Archived > योग दिवस से पहले ही भारतीय दूतावास ने शुरु की योग कार्यक्रमों की श्रृंखला

योग दिवस से पहले ही भारतीय दूतावास ने शुरु की योग कार्यक्रमों की श्रृंखला

वॉशिंगटन | भारतीय दूतावास ने आगामी 21 जून को आयोजित किए जाने वाले प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले ही यहां इस प्राचीन भारतीय विधा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू कर दी है।भारतीय आध्यात्मिक नेता श्री श्री रविशंकर ने ‘योग एवं ध्यान के जरिए शांति का विकास’ विषय पर आयोजित वार्ता में आज की दुनिया में योग की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए कहा कि यह सिर्फ शरीर में लचीलेपन के बारे में नहीं है बल्कि यह मस्तिष्क एवं सोच में लचीलेपन के बारे में भी है।उन्होंने योग को महत्ता देते हुए कहा कि दुनिया में युद्धों की शुरूआत तब होती है, जब संवाद टूट जाता है। योग लोगों से जुड़े संवाद में कौशल का निर्माण करता है। योग और ध्यान का उद्देश्य लोगों के दिलों और दिमागों को जोड़ना है। इसका उद्देश्य विश्व के धर्मों और संस्कृतियों को जोड़ना है। भारतीय दूतावास 21 जून को यहां आयोजित होने वाले पूर्ण-दिवसीय आयोजन के लिए योग संगठनों, अभ्यासकर्ताओं और सामुदायिक संगठनों के साथ समन्वय करेगा।वहीं, भारतीय दूतावास के प्रभारी तरणजीत सिंह संधू ने पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र में दिए गए संबोधन का हवाला देते हुए कहा, ‘‘योग भारतीय प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह मस्तिष्क और शरीर, विचार और कार्य, संयम एवं परिपूर्णता, इंसान और प्रकृति के बीच तालमेल, स्वास्थ्य एवं तंदुरूस्ती के प्रति एक समग्र पद्धति है।’’साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘यह कसरत करने के बारे में नहीं है। यह अपने आप के साथ, इस दुनिया के साथ और प्रकृति के साथ एकरूपता की भावना की खोज करना है। हमारी जीवनशैली में बदलाव करके और बोध जगाकर यह जलवायु परिवर्तन से निपटने में हमारी मदद कर सकता है।’’गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने 11 दिसंबर को भारत के नेतृत्व वाले एक प्रस्ताव को स्वीकार किया था और इसके तहत उसने 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में घोषित किया था। यह प्रस्ताव रिकॉर्ड 75 दिनों में पारित किया गया था और 177 देश इसके सह-प्रायोजक बने थे। भारत-अमरीका समेत दुनिया के सभी देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की योजना बना रहा है।

Updated : 30 April 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top