पाकिस्तान ने मदद के नाम पर नेपाल भेजे बीफ मसाले के पैकेट, बवाल

पाकिस्तान ने मदद के नाम पर नेपाल भेजे बीफ मसाले के पैकेट, बवाल
X

काठमांडू । पाकिस्तान ने भूकंप में तबाह हुए नेपाल को मदद के नाम पर खाद्य सामग्री में गोमांस (बीफ) मसाले के पैकेट भेज दिए। इससे नेपाल सरकार सकते में आ गई है। नेपाल हिंदू बहुल देश हैं, जहां गाय को पवित्र माना जाता है। स्थानीय कानून में भी गाय की हत्या करने पर 12 साल की सजा का प्रावधान है।
काठमांडू स्थित बीर हॉस्पिटल में सेवाएं दे रहे राम मनोहर लोहिया अस्पताल के भारतीय डॉक्टरों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को पीड़ितों के लिए 'मील्स रेडी टू ईट' के बीफ मसाला पैकेट भेजे थे। डॉ. बलविंदर सिंह ने बताया कि हम जब एयरपोर्ट पर खाने की सामग्री लेने गए तो उसे देखकर हक्के-बक्के रहे गए। हमने मीट के पैकेट वहीं छोड़ दिए और एक होटल में खाना खाने चले गए। उन्होंने बताया कि यह मदद स्थानीय लोगों में बांटी जा रही है। अधिकांश नेपालियों को इसके बारे में पता नहीं है। जब उन्हें पता चलेगा तो वे भी इसे हाथ नहीं लगाएंगे। पाकिस्तान ने मदद के नाम पर नेपाल की धार्मिक भावनाओं को मजाक उड़ाया है। मीडिया रिपोर्ट में आने के बाद मामला सोशल मीडिया में उठाया जा रहा है।
नेपाल सरकार ने मामले की जानकारी प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और खुफिया प्रमुख को दे दी है। अधिकारियों ने बताया कि हमने आतंरिक जांच शुरू कर दी है। अगर रिपोर्ट सही पाई जाती हैं तो इस मामले को राजनयिक चैनल के तहत पाकिस्तान के सामने उठाया जाएगा। उधर, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने मामले की जानकारी न होना बताया है। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री भेजने के लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं। यह काम नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी करती है।

Next Story