यमन : सऊदी अरब के हमले में 18 नागरिकों की मौत
अदन। यमन के दक्षिणी बंदरगाह शहर अदन में सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने गलती से एक रिहायशी इलाके में हवाई हमला कर दिया , जिसमें 18 आम नागरिकों की मौत हो गई। इस खबर की जानकारी एक सरकारी अधिकारी ने दी।
अदन में कार्यरत एक सरकारी अधिकारी ने बताया, "सऊदी अरब के नेतृत्व वाले लड़ाकू विमानों ने क्रेटर जिले के अदन शहर में गलती से हमला कर दिया जिसमें कई लोग मारे गए और बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए जबकि हमले में कई मकान भी तबाह हुए।"
स्थानीय लोगों ने बताया कि घनी आबादी वाले इलाके में तेज धमाका हुआ, जिससे कई इमारतें ढह गईं, जिनमें कई के मकान थे और लोग वहां रहते थे।
यमन के राष्ट्रपति अब्द-रब्बु मंसूर हादी समर्थक सेना के कमांडर ने बताया कि सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों का निशाना क्रेटर जिले में स्थित हौती विद्रोहियों के हथियारबंद ट्रक थे लेकिन दुर्भाग्य से निशाना चूक गया और रिहायशी इलाका तबाह हो गया।