धन्यवाद की अधिकारी भारतीय संस्कृति और देश की जनता : प्रधानमंत्री

धन्यवाद की अधिकारी भारतीय संस्कृति और देश की जनता : प्रधानमंत्री
X

नई दिल्ली। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के दौरान तुरंत हरसंभव मदद पहुंचाने को तैयार भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तत्पर किये गये प्रसासों की हर ओर प्रशंसा की जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की संस्कृति और जनता को धन्यवाद दिया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि धन्यवाद की असली अधिकारी भारतीय संस्कृति है जिसने हमें ‘सेवा परमो धर्म’ सिखाया है। अगर किसी का धन्यवाद करना है तो 125 करोड़ भारतीयों का करें जिसने नेपाल के दर्द को अपना दर्द समझकर हर मदद देने का प्रयास किया। हमें सभी सुरक्षा बलों, एनडीआरएफ टीम, डॉक्टर और सभी स्वयंसेवकों को भी धन्यवाद कहना चाहिए जिन्होंने हर बाधा को पार कर नेपाल में सामान्य जनजीवन वापस लाने की हरसंभव कोशिश की। हम आभारी हैं उन सभी उत्साह से भरे युवाओं का जिन्होंने राहत कार्य के लिए पैसा, दवाई और संसाधन दिए। उन्होंने कहा कि मीडिया का जिक्र करना भी बनता है, जो बहादुरी के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्र से लगातार हम तक खबरें पहुंचा रहे हैं । साथ ही प्रधानमंत्री ने सभी राज्य सरकारों को भी नेपाल की मदद करने के लिए धन्यवाद दिया है।अंत में प्रधानमंत्री ने नेपाल और भारत की जनता को सलाम किया है जिन्होंने इस दुख की घड़ी में भूकंप की त्रास्दी का सामना हिम्मत से किया ।उल्लेखनीय है कि शनिवार को नेपाल में आए तीव्र भूकंप के तुरंत बाद नरेंद्र मोदी ने त्वरित कार्रवाई करते हुये बचाव दल की टीम नेपाल के लिए रवाना कर दी। इसपर उन्होंने दो उच्च स्तरीय बैठकें भी की और स्थिति का जायजा लिया।

Next Story