बद्रीनाथ के कपाट खुले, मुख्यमंत्री ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा

चमौली। उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा में से एक धाम बद्रीनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये गये। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीष रावत ने मंदिर में दर्शन के बाद कहा कि यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। पुजारियों घोषित कार्यक्रम के अनुरुप मंदिर के कपाट तड़के 5.15 बजे खोले गये। मंदिर के कपाट खोलने के लिये कैलाश यात्रा शुक्रवार को जोशीमठ के नरूसिंह मंदिर से शुरु हुई थी। कपाट खुलने के बाद मंदिर में प्रार्थनाएं और अन्य धार्मिक अनुष्ठान किये गये। इस अवसर पर सबसे पहले दर्शन के लिये पहुंचे उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यात्रा के लिये सभी पर्याप्त इंतजाम कर लिये गये हैं। मंदिर के दर्शन के लिये आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहुलियत का पूरा ख्याल रखा गया है।उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में हरिश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार चार धाम यात्रा को सुरक्षित बनाने की दिशा में कोशिश कर रही है। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को 16 किलोमीटर लंबी यात्रा के बाद केदारनाथ भगवाल के दर्शन किये थे।हिंदुओं की वार्षिक तीर्थयात्रा, चार धाम यात्रा के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने आते हैं। छह महीने लंबे शीतकालीन अवकाश के बाद अन्य तीन तीर्थस्थलों गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ ने इस सप्ताह के शुरूआत में अपने कपाट खोल दिए थे। 2013 में बादल फटने और उसके बाद आई बाढ़ में हजारों लोगों के मरने के बाद पिछले दो सालों में इन तीर्थस्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट आई है।