आलोचकों की परवाह नहीं : कैटरीना

आलोचकों की परवाह नहीं : कैटरीना
X

नई दिल्ली | कान फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने जा रही अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कहा कि मैं वहां के पलों को यादगार बनाना चा​हती हूं। मुझे आलोचकों की परवाह नहीं है। लोरियल पेरिस के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में 12 दिन (13-24 मई) तक चलने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहीं कैफ ने कहा मैं जानती हूं कि इस कार्यक्रम के दौरान मेरे कपड़े मेरी अदा पर करीबी से नजर रखी जाएगी लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है। मैं केवल वहां अच्छा समय व्यतीत करना चाहती हूं।आलोचना के बारे में कैट ने कहा,मैं मानती हूं कि आप जहां भी जाएंगे आपकी आलोचना तो होगी ही। मुझे आलोचनाओं से डर नहीं लगता। मुझे हर ट्रेंड जानने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं ना तो एक डिजाइनर हूं, ना ही फैशन विशेषज्ञ। उनका काम टिप्पणी करना है, करने दें। मैं एक अभिनेत्री हूं और ये मेरा काम है। ऐसे में मैं उम्मीद करती हूं कि हम सब शांति से अपना अपना काम कर सकते हैं। लेकिन इसके बारे में अभी से सोचने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि मै हर पल का आनंद लेती हूं। कान फिल्म महोत्सव को लेकर थोड़ा बेचैन हूं।

Next Story