Home > Archived > राहुल को सौंपी जाए कांग्रेस की कमान: कमलनाथ

राहुल को सौंपी जाए कांग्रेस की कमान: कमलनाथ

राहुल को सौंपी जाए कांग्रेस की कमान: कमलनाथ
X

नई दिल्ली | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की ताजपोशी किए जाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है, जब राहुल गांधी को कांग्रेस का नेतृत्व सौंपा जाना चाहिए। हाल ही में सांसद कमलनाथ ने एक निजी टीवी चैनल के माध्यम से यह बात कही। सांसद कमलनाथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह के साथ कांग्रेस प्रवक्ता संदीप दीक्षित के सुझाव को खारिज कर दिया।
संदीप दीक्षित ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ही इस पद पर बने रहने का निवेदन किया था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राहुल के अध्यक्ष बनने के लिए सही और गलत समय की परिभाषा नहीं है। थकाउ दौर के साथ राजनीति में बदलाव भी आता है। जिस वजह से राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष की कमान सौंपना सही है। हालांकि सांसद कमलनाथ ने अपनी बात को साफ करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी सोनिया गांधी के राजनीति से सन्यास लेने की बात नहीं की। सोनिया तो पार्टी के लिए हमेशा मार्गदर्शक बनी रहेंगी।

Updated : 25 April 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top