अधिकारी अब नहीं कर सकेंगे गड़बड़ी, एप्प से पता चलेगा कि कहां बना है शौचालय

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीण अंचलों में किए जा रहे शौचालय निर्माण में अधिकारी अब गड़बड़ी नहीं कर सकेंगे। शौचालय कहां है, इसकी पूरी जानकारी अब एप्प के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीण अंचलों में शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा धनराशि भी उपलब्ध करायी जा रही है, लेकिन इस योजना के तहत कुछ लोग बिना शौचालय का निर्माण किए ही शासन द्वारा उपलब्ध राशि हड़प कर रहे हैं जिसके लिए शासन की ओर से एक एप्प का निर्माण कराया जा रहा है।प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक को जिला पंचायत की ओर से छह हजार रूपए दिए जाएंगे एवं बकाया पैसा ग्रामसेवक द्वारा मिलाकर टेब खरीदा जाएगा। जिसमें एप्प लोड कर दिया जाएगा। यह टेब एक वर्ष वाद पूर्णत: ग्राम सेवक का हो जाएगा। लेकिन यदि एक वर्ष के अन्दर यदि ग्राम सेवक अपने पद से पृथक होता है तो उसे यह टेब जमा करना होगा।

इनका कहना है

''अंचल में हो रहे निर्माण कार्य एवं योजनाओं के संचालन की मॉनीटरिंग करने के लिए जिला प्रशासन एक एप्प को दो से चार माह में लांच करने वाला है। इस पर शौचालय सहित अन्य निर्माण सम्बधी एवं हितग्राही सम्बधी जानकारी ग्राम सेवक द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। ग्राम सेवक को छह हजार रूपए टेब खरीदने के लिए दिए जाएंगे जो एक वर्ष बाद पूर्ण रूप से ग्राम सेवक का होगा।

इलैया राजा टीमुख्यकार्यपालन अधिकारीजिला पंचायत 

Next Story