Home > Archived > राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने महावीर जयंती की दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने महावीर जयंती की दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने महावीर जयंती की दी शुभकामनाएं
X

नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन धर्म के अंतिम र्तीथकर भगवान महावीर की जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महावीर जयंती की पूर्वसंध्या पर अपने संदेश में कहा है- ''महावीर जयंती के अवसर पर मैं देश के सभी नागरिकों और विशेष तौर पर जैन समुदाय के लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई देता हूं''।
आज जब विश्व कई चुनौतियों का सामना कर रहा है तो भगवान महावीर के दर्शन और उनके द्वारा दी गई सत्य, अहिंसा और दया की शिक्षाओं का महत्व काफी बढ़ जाता है। कामना करता हूं कि इस शुभ अवसर पर देश और दुनिया में एकता व सद्भाव और बढ़े।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "महावीर जयंती के अवसर पर मैं भगवान महावीर के आगे शीश झुकाता हूं, जिन्होंने पूरी मानवता को शांति और कल्याण का मार्ग दिखाया।" देश में गुरुवार को महावीर जयंती मनाई जा रही है।

Updated : 2 April 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top