बस ने बाइक में टक्कर मारी, डम्पर ने कुचला

मुरैना/बानमोर। ग्वालियर से पत्नी के साथ दवा लेकर लौट रहे उत्तम धाकड़ सबलगढ़ की बाइक में बस ने टक्कर मार दी जिससे वह पत्नी के साथ सड़क पर उचट कर दिया इसी दौरान तेज रफ्तार से निकल रहे डम्पर चालक ने उसे बे-रहमी कुचल कर मार डाला। यह घटना बानमोर कस्बे में एबी रोड चौराहे पर दोपहर 3:15 बजे घटित हुई। हादसे में घायल बाइक चालक की पत्नी को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डम्पर चालक उत्तम को कुचलने के बाद मौके पर डम्पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर डम्पर जब्त कर लिया है, जबकि बाइक में टक्कर मारने वाली बस का कोई पता नहीं चला है।
जानकारी के अनुसार सबलगढ़ निवासी उत्तम सिंह धाकड़ 30 साल बुधवार की दोपहर ग्वालियर से दवा लेकर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी06-एमडी-6653 से सबलगढ़ जा रहा था। मोटरसाइकिल पर उसकी पत्नी सीमा धाकड़ 28 साल भी सवार थी। मोटरसाइकिल दौड़ाता हुआ उत्तम धाकड़ बानमोर कस्बे में पहुंचा था। तभी चौराहे के नजदीक बस ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह पत्नी सहित सड़क पर गिर गया, पीछे से आ रहे डम्पर क्रमांक एमपी07-जीए-5592 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। उत्तम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सीमा बुरी तरह जख्मी हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।