रेत माफियाओं ने मार डाला मगरमच्छ
भितरवार। विकासखंड मुख्यालय से लगभग 12 कि.मी. दूर बसई गांव में अवैध रेत खनन करने वालों ने नदी में ब्लॉस्ट कर एक मगरमच्छ को मार डाला और उसे पानी से निकालकर नदी में ही एक स्थान पर रेत में दफन कर दिया। यह जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई है।क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे रेत के अवैध उत्खनन से जहां नदी में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं वहीं अब इन माफियाओं की नजर नदी के रहने वाले जीवों पर है। रेत माफियाओं की आंख की किरकिरी बने एक मगरमच्छ को रेत माफियाओं ने नदी में ब्लास्ट कर मार डाला। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बसई गांव के नीचे से बहने वाली सिंध नदी में गांव एवं अन्य स्थानों के रेत कारोबारियों द्वारा प्रतिदिन नदी से अवैध उत्खनन किया जा रहा था, जिन्हें नदी में रहने वाला मगरमच्छ दिखाई दिया था, जो गहरे पानी में था, लेकिन पिछले कुछ दिन से मगरमच्छ कम पानी वाली जगह में आ गया था, जिससे रेत खननकर्ता भयभीत थे। शुक्रवार को सुबह रेत माफियाओं ने नदी में डायनामाइट लगाकर ब्लास्ट कर मगरमच्छ को मार डाला तथा मृत मगरमच्छ को पानी से निकालकर कुछ दूरी पर रेत में दफन कर दिया। मगरमच्छ मारे जाने की सूचना प्रशासन तक भी पहुंची, लेकिन एसडीएम ने शिकायत मिलने पर वन विभाग से जांच करने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ लिया।इनका कहना हैबसई गांव के पास सिंध नदी में मगरमच्छ का शिकार किए जाने की सूचना मिली है। यहां पर डायनामाइट से ब्लास्ट कर मगरमच्छ मारे जाने की जानकारी सामने आई है। वहां टीम भेजकर मौके पर सर्चिंग कराई जा रही रही है।जी.एन. जौनवारसहायक वन संरक्षक, घाटीगांव