Home > Archived > राष्ट्रपति ने किया पटना हाईकोर्ट शताब्दी समारोह का शुभारंभ

राष्ट्रपति ने किया पटना हाईकोर्ट शताब्दी समारोह का शुभारंभ

पटना | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पटना हाईकोर्ट शताब्दी समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि न्याय हासिल करने का खर्च सभी वहन कर सकें, ऐसी व्यवस्था हो। राष्ट्रपति ने कहा,"इसके लिए जरूरी है कि गुणवत्ता हो और अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।" उन्होंने न्यायालयों में लंबित मामलों की संख्या पर भी चिंता जताई। गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट में 33 हजार और अधीनस्थ निचले न्यायालयों में 20 लाख मामले लंबित हैं। राष्ट्रपति ने शताब्दी समारोह पर डाक टिकट भी जारी किया। इस मौके पर राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा और रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे। समारोह में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत कई राज्यों के हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी उपस्थित रहे।

Updated : 18 April 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top