युवक की मौत को लेकर सुक्षाबल के जवानों पर मामला दर्ज
जम्मू। आज बडगाम जिले के नारबल क्षेत्र में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों की गोली लगने से युवक सुहेल एहमद सौफी की मौत हो गयी थी जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर पुलीस ने सुरक्षा बलों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बडगाम जिला के नरबल क्षेत्र में भडकी हिंसा से निबटने के लिए पुलिस तथा अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। इस दौरान लोग नरबल-गुलमर्ग सडक पर चल रही गाडियों पर पत्थराव कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने अर्द्धसैनिकबलों पर पत्थराव करना शुरू कर दिया, बिगडती स्थिति को काबू में करने के लिए अद्धसैनिकबलों को कुछ राउंड चलाने पडे जिसके चलते स्थानीय युवक सुहेल ऐहमद सौफी (पिता) अब्बदुल एहमद सौफी (स्थान) नरबल, मागम को गोली लगी जिससे बदकिस्मती से अस्पताल के रास्तें में उसकी मौत हो गयी।
Updated : 18 April 2015 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire