Home > Archived > यमन : हवाई हमलों और विद्रोहियों की झड़प में 76 लोगों की मौत

यमन : हवाई हमलों और विद्रोहियों की झड़प में 76 लोगों की मौत

अदन। यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व में हो रहे हवाई हमलों एंव सरकार समर्थक सुरक्षाबलों के साथ विद्रोहियों की झड़प में आज 76 लोगों की मौत हो गई।सऊदी अरब के नेतृत्व में हो रहे हवाई हमलों में करीब बीस विद्रोही मारे गए जबकि दो टैंक और चार बख्तरबंद वाहन तबाह हो गए। ये हमले एक काफिले पर किए गए।इस दौरान सैन्य सूत्रों ने बताया कि बंदरगाह शहर अदन में हुई झड़प में चालीस लोगों की मौत हो गई जिनमें 32 विद्रोही थे। वहीं, ताएज में हुई झड़प में लगभग सोलह लोगों के मारे जाने की खबर है। मृतकों में तीन नागरिक भी शामिल हैं।

Updated : 18 April 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top