खराब गेहूं नहीं खरीदने पर किसानों ने सहायक प्रबंधक को पीटा

शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृषि उपज मण्डी प्रांगण में गेहूं नहीं खरीदे जाने से नाराज दो किसानों ने सोसायटी के सहायक समिति प्रबंधक जहार सिंह लोधी की मारपीट कर दी। इसकी शिकायत पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी कृषकों के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 332, 294, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
जानकारी के अनुसार दिनारा सोसायटी का गेहूं करैरा की कृषि उपज मण्डी प्रांगण में खरीदा जा रहा है। विगत 13 अप्रैल को कृषक अजय यादव और अर्जुन सिंह यादव अपना गेहूं लेकर मण्डी में पहुंचे, जहां दिनारा के सहायक समिति प्रबंधक जहार सिंह पुत्र रामलखन लोधी ने उन दोनों कृषकों से उनका गेहूं खरीदने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनका गेहूं बहुत ज्यादा खराब है और इसे खरीदने से वहां रखा और भी गेहूं खराब हो सकता है। यह बात दोनों आरोपी कृषकों को चुभ गई और वह बिना कुछ कहे अपना गेहूं वापस ले गए। इसके बाद गत मंगलवार को उक्त दोनों कृषक फिर से मण्डी पहुंचे और सहायक समिति प्रबंधक के साथ गाली-गलौंच करते हुए उसकी मारपीट कर दी। बाद में सहायक समिति प्रबंधक थाने पहुंचा और पूरा घटनाक्रम पुलिस को बता दिया।
