Home > Archived > रामनगर में बिजली कटौती से लोग परेशान

रामनगर में बिजली कटौती से लोग परेशान


मुरैना। फाटक बाहर के रामनगर क्षेत्र में इन दिनों बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं। गर्मी के सीजन में प्रतिदिन पांच से छह घंटे की कटौती होने से लोगों को पेयजल सहित अन्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। रामनगर क्षेत्र की शिक्षक कालोनी, सीताराम वाली गली, भारद्वाज रोड़, पटेल गली, तोमर गली, मवासीपुरा, दीक्षित गली, सुमेरा वाली गली सहित अन्य क्षेत्र में प्रतिदिन दोपहर दो बजे बत्ती गुल हो जाती है। वहीं शाम पांच बजे विद्युत आपूर्ति बहाल की जाती है। रात को जब लोगों को नींद आना शुरू होती है। तभी फिर से बत्ती गुल हो जाती है। रात में भी दो से तीन घंटे बत्ती गुल रहने से लोगों की नींद हराम हो गई है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से रामनगर क्षेत्र में लोगों को पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। बिजली न आने से लोग काफी दूर से पानी भरकर लाने को मजबूर है।


Updated : 14 April 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top