Home > Archived > नक्सलियों ने 14 वाहन फूंके

नक्सलियों ने 14 वाहन फूंके

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज माओवादियों ने निको कंपनी के 14 वाहनों की लपटों में झोंक दिया। कांकेर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि कोरर थाने के तहत बरसपुर में निको की माईंस खदान जहां पिछले दो महीने से माईंस का काम चल रहा था, आज सशस्त्र नक्सली 30 की संख्या में पहुंचे और वहां खड़े 14 वाहनों में आग लगा दी, जिसमें पांच ट्रक, एक टिप्पर, दो पोकलेन मशीन, दो जेसीबी और जीप व कार भी शामिल है।
माईंस के मशीन को भी आग लगा दिया। श्री मीणा ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस जवानों को रवाना किया गया है। विदित हो कि कुछ दिन पहले निको कंपनी के मैनेजर से 6 लोगों का नकसलियों ने अपहरण किया था, जिसमें समझाईश देने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। 

Updated : 12 April 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top