भगवान या सरकार भरोसे न बैठें किसानः गडकरी 

भगवान या सरकार भरोसे न बैठें किसानः  गडकरी 
X

अमरावती | केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि किसानों को भगवान या सरकार के भरोसे बैठना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसान अपने जीवन में सुधार लाना चाहते हैं, तो उन्हें इसकी जिम्मेदारी खुद लेनी चाहिए। गडकरी ने महाराष्ट्र के अमरावती में साइंस कोर ग्राउंड में कृषि विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद किसान समुदाय से कहा कि वे अपनी मानसिकता बदलें और कामयाबी पाने के लिए नई टेक्नॉलजी यूज करें। गडकरी ने कहा, भगवान या सरकार के भरोसे मत बैठे रहिए। किसानों को अपने जीवन में सुधार लाने के लिए खुद ही पहल करनी होगी। नई टेक्नॉलजी यूज करके आप अपना जीवन खुद बदल सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी कुछ ऐसी ही टिप्पणी की थी। बजट पेश करने के बाद उन्होंने कहा था, मिडल क्लास अपना ख्याल खुद रखे। हमें पांच साल में अर्थव्यवस्था खड़ी करनी है। मिडल क्लास को बचत करनी होगी।


Next Story