पांच विवाद जिनसे कोहली में नहीं दिखती कप्तानों जैसी बात!

नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम इंडिया की कप्तानी संभालने वाले विराट कोहली का हालिया बर्ताव बता रहा है कि उनमें कप्तानी मैटेरियल की कमी है। करीब पांच साल से धोनी के साथ खेल रहे कोहली ने लगता है धोनी से ये नहीं सीखा है कि विपरीत हालातों में किस तरह शांत रहा जाए। हम आपको बता रहे हैं पांच ऐसी घटनाएं जो बताती हैं कि कोहली क्यों नहीं कप्तानी मैटेरियल हैं।
1. जब कोहली ने दिखाई उंगली
जनवरी 2012 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोहली ने वो किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। दर्शकों के बर्ताव से कोहली इस कदर परेशान हो उठे थे कि उन्हें अपनी बीच की उंगली दिखा दी, जिसे अभद्र इशारा माना जाता है। बाद में कोहली ने ट्वीट कर कहा कि- मैं मानता हूं कि क्रिकेटरों को इस तरह बर्ताव नहीं करना चाहिए, पर कोई क्या करे जब आपकी मां-बहन के बारे में गंदा बोला जा रहा हो।
2. गंभीर से उलझे
अप्रैल 2013 में आईपीएल मैच के दौरान विराट कोहली गौतम गंभीर से भिड़ पड़े। कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच चल रहा था और कोहली अपना आपा खो बैठे। प्रदीप सांगवान की गेंदों को छक्का उड़ाने के बाद कोहली बालाजी की गेंद पर विकेट दे बैठे। पवेलियन जाने की बजाय कोहली ने गंभीर की तरफ कुछ कमेंट किया और दोनों उलझ पड़े।
3. अंपायर पर दिखाई नाराजगी
जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई 2013 क्रिकेट सीरीज में कोहली कप्तान थे। सब कुछ भारत के पक्ष में ही चल रहा था तभी कोहली विवाद में पड़ गए। एक गेंद को खेलने के प्रयास में कोहली मैल्कम वालर को जमीनी कैच दे बैठे। कोहली संतुष्ट नहीं थे और अंपायर रिव्यू मांगा। जब फैसला उनके खिलाफ गया तो वह अंपायरों को घूरते रहे और फिर गुस्से में पवेलियन लौट चले।
4. धवन पर बरसे कोहली
दिसंबर 2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सब कुछ भारत के खिलाफ जा रहा था। टीम एक के बाद एक मैच गंवा रही थी। तभी खबर आई कि ड्रेसिंग रूम में कोहली और शिखर धवन भिड़ गए। ब्रिस्बेन टेस्ट की चौथी सुबह धवन के हाथ में प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई। नतीजा ये हुआ कि कोहली को मैदान पर नई गेंद का सामना करना पड़ा और वो सस्ते में निपट गए। मीडिया में खबर आई कि इसके बाद कोहली धवन पर बिगड़ गए और उन पर चोट का बहाना करने का आरोप लगाया। जवाब में धवन ने भी कहा कि मैं देश के लिए खेलता हूं, अगर कोई मुझ पर ऐसा आरोप लगाए बर्दाश्त नहीं करुंगा। बताया जाता है कि रवि शास्त्री ने तब मामले को संभाला।
5. पत्रकार को दी गालियां
फरवरी 2015 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक पत्रकार पर बुरी तरह भड़क गए। कोहली ने इस पत्रकार को जमकर गालियां भी दीं। बाद में पता चला कि कोहली पत्रकार पर इसलिए भड़के हुए थे क्योंकि एक अखबार में अनुष्का और उनके बारे में खूब गॉसिप छपी थी। बाद में खुलासा हुआ कि कोहली ने इस पत्रकार को किसी और की गलतफहमी में निशाने पर लिया। बाद में ये मामला बीसीसीआई भी पहुंच गया।