Home > Archived > जम्‍मू-कश्‍मीर में घुसपैठ की फिराक में आतंकी

जम्‍मू-कश्‍मीर में घुसपैठ की फिराक में आतंकी

जम्‍मू-कश्‍मीर में घुसपैठ की फिराक में आतंकी
X

नई दिल्‍ली | आतंकी संगठन लश्‍कर ए तोएबा के आतंकी जम्‍मू कश्‍मीर में बड़ी घुसपैठ की फिराक में हैं। सूत्रों के अनुसार, इंटेलीजेंस ब्‍यूरो की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लश्‍कर आतंकी अब नए सिरे से जम्‍मू कश्‍मीर में घुसपैठ की योजना बना रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, लश्‍कर के आतंकियों का एक बड़ा समूह पाक अधिकृत कश्‍मीर में मौजूद है। ये आतंकी इस समय पीओके में पाक सेना के कैंपों में घुसपैठ के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि लश्‍कर आतंकियों के निशाने पर जेल और आर्मी कैंप हैं। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि लश्‍कर आतंकी जम्‍मू और पुंछ में जेल पर हमला कर सकते हैं। इसके अलावा आर्मी कैंप पर भी हमला किए जाने की संभावना है। 

Updated : 1 April 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top