ध्यान केन्द्रित न कर पाने के कारण हारी : सायना नेहवाल

बर्मिंघम । ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि वह अपना ध्यान केंद्रित करने में नाकाम रही और घबराकर फाइनल में हार गई।
साइना ने मैच के बाद कहा, ‘मैं अपना ध्यान केंद्रित नहीं रख पायी और जल्दबाजी दिखाने लगी जो कि सही नहीं था। शीर्ष खिलाड़ी से खेलते हुए किसी भी समय कुछ भी हो सकता है और कभी न कभी आप नर्वस हो जाते हैं। मेरे साथ भी ऐसा हुआ।
उल्लेखनीय है कि विश्व चैंपियन स्पेन की कारोलिना मारिन से कल सायना को 21-16, 14-21, 7-21 से हार का सामना करना पड़ा। कारोलिना ने पहली बार साइना को हराया।
इस जीत से बेहद खुश कोरोलिा ने कहा, ‘यह मेरे लिए शानदार जीत रही। मैं इससे पहले हर बार उससे हार गयी थी इसलिए उसे इस तरह से हराना और वह भी इस टूर्नामेंट में बेहद खास रहा।’
Next Story
