इंग्लैंड को हरा क्वाटर फाइनल में पहुंचा बांग्लादेश

इंग्लैंड को हरा क्वाटर फाइनल में पहुंचा बांग्लादेश
X

एडिलेड ओवल | बांग्लादेश ने आज एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया। इस हार के साथ ही इंग्लैंड विश्वकप की दौड़ से बाहर हो गया। जीत के लिये 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 260 रनों पर ऑल आउट हो गई। महामदुल्ला ने बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 138 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 103 रन बनाये। उन्हें मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
जीत के लिये लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने सधी शुरुआत की । सलामी बल्लेबाजों अली और इयान बेल ने टीम के खाते में 43 रन जोड़े। अली के आठवें ओवर में आउट होने के बाद हेल्स खेलने आये जिन्होंने 34 गेंदों पर 24 रन बनाये। हेल्स के आउट होने के बाद बेल कुछ देर तक खेले और 82 गेंदों पर 63 रन बनाकर 27वें ओवर में रुबेल हुसैन की गैंद पर विकेट कीपर मुश्फिकर को कैच दे बैठे। बैल के बाद मोर्गन और टेलर खेलने आये जो की 0 और 1 रन पर आउट होकर पेविलियन लौट गये। 132 रनों पर पांच विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड के हाथों से मैच खिसकता नज़र आया। जे रुट ने 47 गेंदों पर 29 रन बनाये उन्हें मशरफ मर्तजा ने आउट किया। रुट के आउट होने के बाद बटलर और वॉकस ने पारी को संभाला और 75 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 238 तक पहुंचाया। बटलर 46वें ओवर में तसकीन अहमद का शिकार बने। बटलर ने 52 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 65 रन बनाये। इसके बाद जॉर्डन बिना रन बनाये रन आउट हो गये। अंतिम ओवरों में मैच बेहद रोमांचक हो गया। आखरी दो ओवरों में जीत के लिये 12 पर 16 रन चाहिये थे तब स्ट्रुट ब्राड 9 रन बनाकर आउट हो गये। उसके थोड़े समय में एंडरसन भी आउट हो गई और बांग्लादेश ने 15 रनों से मैच जीत लिया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। बांग्लादेश की शुरुआत काफी अच्छी नही रही है और उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज महज 8 रनों पर गंवा दिये। तमीम इकबार पहले ओवर में तो वहीं इमरुल कायस तीसरे ओवर में ही एंडरसन की गेंदबाजी का शिकार बने। दोनों ने दो- दो रन बनाये। इसके बाद सोमय सरकार और महामुदुल्ला ने पारी को थोड़ा संभाला और टीम का स्कोर 100 के करीब पहुंचा दिया। सरकार के आउट होने के बाद ही खेलने आये शकीब अल हसन भी चलते बने। इसके बाद महामुदुल्ला का मुश्फिकर रहीम का साथ मिला और दोनों ने 141 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 240 तक पहुंचाया। महामुदुल्ला ने बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 138 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 103 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद भी रनों की गति नहीं थमी और बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिये 276 रनों का लक्ष्य रखा। विकेट कीपर मशफीकर रहीम ने 77 गेंदों पर 89 रन बनाये।

Next Story