नेतन्याहू ने ईरान की तुलना इस्लामिक स्टेट से की

वाशिंगटन। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान की तुलना इस्लामिक स्टेट (आईएस) से करते हुए आज अमेरिकी कांग्रेस से गुहार लगायी कि तेहरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाये जाएं।
नेतनयाहू ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका-ईरान परमाणु करार को अनुमति मिलती है तो यह करार ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से नहीं रोकेगा बल्कि ईरान को हथियार हासिल करने की गारंटी देगा। उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस में अपने भाषण में यह बात कही।
उधर, ओबामा प्रशासन ने ईरान के साथ करार होने से उसे परमाणु हथियार के रास्ते पर बढ़ने का प्रोत्साहन मिलने के इस्राइल के दावों को खारिज करते हुए आज नेतनयाहू पर निशाना साधा और कहा कि उनके पास ईरान पर किसी तरह की ठोस कार्ययोजना का प्रस्ताव नहीं है।

Next Story