जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी
उधमपुर। तीन दिनों तक हुई मुस्लाधार बारिश के कारण एक तरफ जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को भी बंद रहा तो वहीं दूसरी तरफ लिंक मार्गों भी बंद रहे। वहीं बुधवार को अच्छी धूप खिलने के कारण जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली तथा जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। गत दिन भी इसको खोलने के भरसक प्रयास किए गए लेकिन बुलडोजर द्वारा जितना भी सडक पर मलवा हटाया जा रहा था उतना ही दोबारा से पहाडी से मलवा आकर सडक पर इक्ट्ठा हो रहा है। इस मलवे में बडी-बडी चट्टाने टूट कर सडक की बीचों बीच पड रही तथा ग्रिफ विभाग को इन्हे हटाने के लिए बिस्फोटकों का सहारा लिया जा रहा था। वहीं देर शाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग बंद ही था तथा बुधवार को इसे खोलने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे थे और उम्मीद है कि शाम तक इसे खोल दिया जाएगा। वहीं जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से कई स्थानों पर सामान लेकर जा रहे ट्रक फंसे हुए हैं। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के खुलने पर सबसे पहले इन फंसे हुए ट्रकों को निकाला जाएगा। वहीं दूसरी तरफ से लिंक मार्ग भी बंद पडे हुए तथा उन्हें भी खोलने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।