Home > Archived > राष्‍ट्रपति 1 व 2 अप्रैल को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे

राष्‍ट्रपति 1 व 2 अप्रैल को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे

नई दिल्ली | राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी 1 व 2 अप्रैल को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। राष्‍ट्रपति 1 अप्रैल, 2015 को कोलकाता के रामकृष्‍ण मिशन संस्‍कृति संस्‍थान में आशुतोष महाविद्यालय के शताब्‍दी भवन का उदघाटन करेंगे।
राष्‍ट्रपति 2 अप्रैल को उत्‍तर 24 परगना के बरसात स्थित रामकृष्‍ण विवेकानंद मिशन के शारदा मां महिला महाविद्यालय के एक नए भवन का उदघाटन करेंगे।
नई दिल्‍ली वापस लौटने से पहले वह आद्यापीठ आनंद बी.एड महाविद्यालय के खुलने के साथ आद्या मां के आगमन के शताब्‍दी वर्ष समारोहों तथा कोलकाता के दक्षिणेश्‍वर रामकृष्‍ण संघ आद्यापीठ में 1000 अनाथ बच्‍चों के निवास के लिए एक पाँच मंजिला भवन का भी उदघाटन करेंगे।

Updated : 31 March 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top