Home > Archived > जान लीजिए, कल से रेलवे में बदल रहे ये नियम

जान लीजिए, कल से रेलवे में बदल रहे ये नियम

जान लीजिए, कल से रेलवे में बदल रहे ये नियम
X


नई दिल्ली। 1 अप्रैल यानि कल से रेलवे रिजर्वेशन को लेकर नियम बदल रहा है। इस नियम के तहत कल से अब चार महीने यानि 120 दिन पहले ही टिकट बुक कराए जा सकते हैं। फिलहाल 60 दिनों पहले तक ही आरक्षण होता है। यानी कि ये नियम सिर्फ आज तक के लिए ही है। हालांकि रेलवे के इस नए नियम से लोगों की मुसीबतें बढ़ भी सकती हैं, क्योंकि अब चार महीने पहले टिकट बुक कराना होगा। आरक्षण के लिए 60 दिनों का समय देने से ज्यादातर ट्रेनें काफी पहले ही बुक हो जाती हैं। अब 120 दिनों का समय मिलने पर आरक्षण की और मारामारी हो सकती है। ट्रेनों का आरक्षण इतना पहले कराने के बारे में पहले भी काफी बहस हो चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि इससे दलाली रोकने में मदद मिलेगी और असली यात्रियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। इसके लिए सॉफ्टवेयर में बदलाव का काम खत्म होने को है।

------------------------------

टिकटों पर लिखे जाने लगे हेल्पलाइन नंबर

सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की समस्या आने पर मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर रिजर्वेशन टिकट पर प्रिंट करना शुरू कर दिए हैं। इन नंबरों पर फोन कर यात्री 24 घंटे मदद पा सकेंगे। इसको लेकर रेलवे ने अपने सॉफ्टवेयर में पिछले दिनों बदलाव कर दिया है। अभी रिजर्वेशन टिकट पर 138 अौर 139 नंबर प्रिंट किए जा रहे हैं। इन नंबराें की सुविधा सिर्फ रिजर्वेशन के यात्रियों को मिलेगी। इसके अलावा जल्द 182 नंबर भी टिकट पर प्रिंट किया जाएगा। इसकी सुविधा सामान्य यात्रियों को भी मिलेगी। इन हेल्पलाइन नंबरों पर यात्रियों की मदद के लिए कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।नंबर उपयोग138 मेडिकल इमरजेंसी, कोच में गंदगी, पानी न होना, फूड और केटरिंग की शिकायत के लिए।139 ट्रेन की पोजीशन, पीएनआर और ट्रेन के अराइवल और डिपार्चर संबंधी जानकारी के लिए।182 यात्रा के दौरान अपराध की शिकायत के लिए।

---------------------------------

माल भाड़ा महंगा होने से महंगाई का डर!

नई दिल्ली: अगले वित्त वर्ष से अनाज, दालों और यूरिया की ढुलाई 10 प्रतिशत महंगी होगी। वहीं अनाज, दालों, यूरिया, कोयला व सीमेंट की रेल से ढुलाई 10 प्रतिशत तक महंगी होने जा रही है। रेल बजट 2015-16 में मालढुलाई में बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया है। रेल बजट में मालभाड़े में औसतन 3.2 फीसदी की वृद्धि की गई है। इसका सीधा असर आवश्यक जिंसों के ग्राहकों के अलावा इस्पात व अल्युमिनियम उद्योग पर पड़ेगा। वहीं, कोयले की ढुलाई की दरों में 6.3 प्रतिशत, सीमेंट में 2.7 प्रतिशत तथा स्क्रैप व पिग आयरन पर ढुलाई में 3.1 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव है। रेलवे ने 2015-16 में 118.6 करोड़ टन माल ढुलाई का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। चालू वित्त वर्ष में यह 110.5 करोड़ टन है। इसके अलावा, प्रभु ने लौह अयस्क व इस्पात पर ढुलाई में 0.8 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव किया है। बिटुमन तथा कोलतार पर ढुलाई में 3.5 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। अगले वित्त वर्ष में रेलवे की मालढुलाई से आमदनी 1,21,423 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। चालू वित्त वर्ष में इसके 1,06,927 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

---------------------------------------------------

एक अप्रैल से प्लेटफॉर्म टिकट भी होगा 10 रुपये

अप्रैल से रेलवे में एक और बदलाव हो रहा है। कल से प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत भी दोगुनी हो जाएगी। इसके लिए 5 की बजाय 10 रुपये चुकाने होंगे। रेलवे स्टेशनों पर भीड़ से निपटने के लिए ये फैसला लिया गया है।



Updated : 31 March 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top