अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से डेनियल विटोरी ने लिया संन्यास

ऑकलैंड | न्यूजीलैंड के दिग्गज स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी ने आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ऑकलैंड हवाई अड्डे पर ही 36 वर्षीय विटोरी ने अपने संन्यास की घोषणा की। विटोरी ने कहा, "आस्ट्रेलिया के साथ विश्व कप फाइनल मेरा आखिरी मैच रहा। अपने करियर को खत्म करने का यह अच्छा अवसर है। अगर हम जीत हासिल करते तो और अच्छा होता लेकिन इसके बावजूद पिछले छह हफ्ते के प्रदर्शन से हम खुश हैं।"
न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक वनडे खेल चुके अनुभवी स्पिनर विटोरी ने 50 ओवरों के प्रारूप को अलविदा कहने के साथ ही 18 वर्ष के सुनहरे करियर के बाद क्रिकेट से पूरी तरह से विदा ले ली।
हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले विटोरी ने करियर में 113 टेस्ट खेले और 362 विकेट हासिल किए। साथ ही 4531 रन भी उनके खाते में शामिल हैं। कपिल देव और इंग्लैंड के इयान बॉथम के बाद विटोरी तीसरे ऐसे टेस्ट खिलाड़ी हैं जिनके नाम 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट और 4000 से ज्यादा रन हैं।
विटोरी का यह जलवा एकदिवसीय प्रारूप में भी कायम रहा और उन्होंने 295 मैचों में 305 विकेट चटकाए। वह पांच विश्व कप में न्यूजीलैंड टीम के सदस्य रहे। इंग्लैंड में आयोजित विश्व कप-1999 में उन्होंने कोई मैच नहीं खेला, लेकिन इसके बाद 2003 से 2015 तक के विश्व कप में उन्होंने 32 मैच खेले और 36 विकेट हासिल किए।
इसमें 15 विकेट उन्होंने इसी विश्व कप में चटकाए। विटोरी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में फरवरी-1997 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी और कीवी टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। इसके एक महीने बाद ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच से अपने एकदिवसीय करियर का भी आगाज किया।

Next Story