पापुआ न्यू गिनी में 75 तीव्रता वाला भूकंप, सुनामी आशंका

सिडनी। पापुआ न्यू गिनी के तट पर आज 7.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण भूकंप के केन्द्र के आसपास के इलाकों में खतरनाक सुनामी आने की आशंका जताई गई है। हालांकि अभी किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया है कि भूकंप निकटवर्ती न्यू ब्रिटेन द्वीप पर कोकोपो शहर से करीब 55 किलोमीटर और राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से 787 किलोमीटर दूर आया। भूकंप की गहराई 33 किलोमीटर में थी।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा, उपलब्ध डाटा के आधार पर कुछ तटीय इलाकों के लिए खतरनाक सुनामी लहरों का पूर्वानुमान जताया जाता है। शुरुआत में इसकी तीव्रता 7.7 बताई गई थी।
साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सुनामी का खतरा पापुआ न्यू गिनी तक ही सीमित रहेगा और इससे एक से तीन मीटर के बीच लहरें उठने की आशंका है। ऑस्ट्रेलिया, जापान, फिलीपींस, न्यू कैलेडोनिया, मार्शल आइलैंडस, फिजी, समोआ और वानुअतु सहित प्रशांत क्षेत्र का अन्य तटीय इलाका तीस सेंटीमीटर से कम की छोटी-छोटी लहरों की चपेट में आ सकती है।
गौरतलब है कि शुरुआती भूकंप के बाद उसी इलाके में 5.7 तीव्रता भूकंप का एक और झटका आया।