आप पार्टी के कुमार विश्वास पर संगीन आरोप ?

आप पार्टी के कुमार विश्वास पर संगीन आरोप ?
X

नई दिल्ली। आप के सीनियर नेता कुमार विश्वास के बारे में एक सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक कुमार विश्वास की एक ई-मेल सामने आई है जिसमें विश्वास के लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी में एक महिला कार्यकर्ता के साथ सोने की बात सामने आई है।
एक अंग्रेजी अखबार का दावा है कि उसके पास कुमार विश्वास तथा केजरीवाल के बीच सांझा हुई ऐसी ई-मेल की है जिससे इस सनसनीखेज घटना उजागर हुई। खबरों के मुताबिक कुमार विश्वास अमेठी में आप महिला कार्यकर्ता के साथ सोते थे। विश्वास पर आरोप लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिस समय वो अमेठी में थे उनके संबंध पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता के साथ थे।
आप के अजय वोहरा ने केजरीवाल को एक मेल भेजा है जिसमें उन्होंने कुमार विश्वास पर यह आरोप लगाए हैं। यही नहीं उन्होंने कुमार पर कालाधन भी लेने का आरोप लगाया है। 24 दिसंबर को भेजे इस मेल के बाद केजरीवाल ने वोहरा को इस बात का आश्वासन दिया कि वे इस मामले की जांच कराएंगे और कार्रवाई करेंगे। हालांकि ईमेल कर्ता का कोई अतापता नहीं है।

Next Story