दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 201 रनों से दी करारी शिकस्त
कैनबरा। विश्व कप के 24वें मुकाबले में पूल बी में दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 201 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने हासिम अमला (159), डु प्लेसी (109) के शतकों की बदौलत आयरलैंड को 412 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी आयरलैंड की टीम 45 ओवरों में 210 रनों पर आल आउट हो गयी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एबॉट ने 4, डेल स्टेन ने 2, मोर्कल ने 3 और एबी डिविलियर्स ने एक विकेट लिया। अमला को उनके शानदार शतक के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इसके पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आयरलैंड के तेज गेंदबाज जॉन मूनी ने क्विंटन डी कॉक को विलसन के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया। इसके लिए उन्हें डीआरएस का सहारा लेना पड़ा जिसमें पाया गया कि कॉक के बल्ले का किनारा लगा था। डी कॉक सिर्फ एक रन ही बना पाए थे। इसके बाद अमला और डु प्लेसी ने 247 रनों की साझेदारी की लेकिन 109 रन बनाकर डु प्लेसी केविन ओ ब्रायन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद हाशिम अमला ने अपने 150 रन पूरे किए और वो 159 रन के पारी खेलकर मैकब्राइन की गेंद पर जॉयस के हाथों कैच होकर पवेलियन लौट गए। एबी डीविलियर्स से उम्मीद थी कि वो अपने धुआंधार अंदाज से एक बार फिर फैंस का मनोरंजन करेंगे लेकिन इस बार वो 9 गेंदों पर 24 रनों की ही धुआंधार पारी खेल सके और मैकब्राइन ने जिस ओवर में अमला को आउट किया, उसी ओवर में एबी को भी नील ओ ब्रायन के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरा और पांचवें विकेट के लिए रिली रूसो (नाबाद 61) और डेविड मिलर (नाबाद 46) ने 110 रनों की साझेदारी करके स्कोर को 411 तक पहुंचा दिया।
हाशिम अमला और फाफ डू प्लेसी दोनों ने शतक जड़ा और डु प्लेसी (109) के आउट होने से पहले दोनों ने 247 रनों की विशाल साजेदारी को अंजाम दिया। ये विश्व कप इतिहास में दूसरे विकेट के लिए दक्षिण अफ्रीका की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी भी साबित हुई। जबकि विश्व कप इतिहास में दूसरे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी साबित हुई। यही नहीं, किसी भी विकेट के लिए विश्व कप में ये पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई जिसने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की 244 रनों की पारी को भी पछाड़ दिया।