देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 4 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी
मुंबई । देश का विदेशी पूंजी भंडार 20 मार्च, 2015 को समाप्त हुए सप्ताह में 4.2617 अरब डॉलर बढक़र 339.9916 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 21,228.5 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकडों के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बढ़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 4.5393 अरब डॉलर बढक़र 314.8865 अरब डॉलर हो गया, जो 19,673.6 अरब रुपये के बराबर है।
बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिंग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 19,837 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 1,225.7 अरब रुपये के बराबर है।
इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1.82 करोड़ डॉलर बढक़र 3.9786 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 248.6 अरब रुपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिंग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 29.58 करोड़ डॉलर घटकर 1.2895 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 80.6 अरब रुपये के बराबर है।