दिल्ली की अदिति मिस इंडिया बनी
मुंबई | दिल्ली यूनिवर्सिटी की अदिती आर्य को शनिवार को हुए रंगारंग कार्यक्रम में फेमिना मिस इंडिया चुना गया। मुंबई स्थित यशराज स्टूडियो में हुए कार्यक्रम में पहली रनर अप रहीं मुंबई की आफ्रीन रेचल वाज। दूसरे रनर अप का ताज लखनऊ के आईटी कॉलेज से पढ़ीं वर्तिका सिंह के नाम रहा।फेमिना मिस इंडिया की प्रतियोगिता में दिल्ली की बालाओं का दबदबा रहा। अदिति ने जहां मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया तो दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की छात्रा दीक्षा कौशल ने टॉप पांच में स्थान बनाया। दिल्ली यूनिवर्सिटी की ही छात्रा रहीं रुशाली राय टॉप टेन तक पहुंचने में कामयाब रहीं।यशराज स्टूडियो में हुई प्रतियोगिता में करीना कपूर और शाहिद कपूर की प्रस्तुतियों से रौनक रही। इनके अलावा कार्यक्रम में हंसी का तड़का कॉमेडी विद कपिल की पलक और दादी ने लगाया।दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा रुशाली राय फेमिना मिस इंडिया के सेमी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं। वह शीर्ष 10 में आठवें स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता के सवाल-जवाब राउंड के दौरान जज सोनू निगम ने उनसे सवाल किया,‘अगर आपको किसी और की जिंदगी जीने का विकल्प मिले तो वो कौन होगा?’ इस पर रुशाली ने पूर्व मिस वर्ल्ड और फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अपना आदर्श बताया।