थाना प्रभारी ने ठेकेदार को ठोका
परिजनों ने एसएसपी को सौंपा शिकायती आवेदन
ग्वालियर। चार शहर का नाका हजीरा निवासी ठेकेदार चन्द्रभान सिंह पहाडिय़ा ने उटीला थाना प्रभारी पर आरोप लगाया है कि ठेकेदारी करने वाले उनके बेटे जितेन्द्र पहाडिय़ा के साथ उटीला थाना प्रभारी ने थाने में बंद कर मारपीट की। शिकायत में थाना प्रभारी पर अवैध वसूली का आरोप भी लगाया है।
शनिवार को अपने आधा सैकड़ा साथियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे चन्द्रभान पहाडय़ा ने अपने शिकायती आवेदन में कहा है कि उनका बेटा जितेन्द्र उटीला थाना क्षेत्र में बन रही नहर के निर्माण का काम पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर करता है। 27 मार्च की दोपहर 12 बजे कंपनी के एक वाहन से एक एक्सीडेंट हो गया था। घटना की जानकारी लेने जितेन्द्र और उसका सहयोगी गोविन्द कुशवाह घटना स्थल पर पहुंचे थे। वहां मौजूद थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह ने वहीं पर जितेन्द्र की लात-घूसों से मारपीट शुरू कर दी और उसे थाने में बंद कर दिया। थाने में भी उसकी बेरहमी से मारपीट की गई। उसके परिजन एवं अन्य लोग जब थाने पहुंंचे तो 20 हजार रुपये लेकर उसे छोड़ा। चन्द्रभान का आरोप है कि थाना प्रभारी रिपुदमन हर महीने 10 हजार रुपये और 200 लीटर डीजल साइट से ले जाते थे। पिछले महीने काम बंद हो जाने के कारण उन्हें पैसे नहीं दिए तो उन्होंने इस तरह की अमानवीय घटना की। शिकायत कर्ता ने थाना प्रभारी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज करने एवं तत्काल निलंबित करने की मांग की है।