राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी रामनवमी की शुभकामनाएं
X
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनवमी के पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। हिंदू त्योहार रामनवमी भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘‘रामनवमी के उल्लास भरे अवसर पर मैं अपने देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम नवमी के शुभ अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में लिखा,"राम नवमी के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनायें। राम नवमी का त्यौहार मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है । श्रीराम को मर्यादा पुरुषोतम कहा जाता है,जो सदाचार के प्रतीक थे। आज रामनवमी के मौके पर देश भर के मंदिरों को सजाया गया है । आज सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है। इस मौके पर कई जगह शोभयात्राएं भी निकाली जाएंगी। भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में इस त्यौहार को लेकर विशेष तैयारियां की गई है।