Home > Archived > यमन में फंसे भारतीयों को निकालने पर विचार कर रही है सरकार

यमन में फंसे भारतीयों को निकालने पर विचार कर रही है सरकार

तिरूअनंतपुरम। केंद्र सरकार संकटग्रस्त यमन में फंसे भारतीयों को हवाई मार्ग से निकालने की संभावनाओं पर विचार कर रही है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस बारे में केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को सूचित किया है।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि यमन में सभी हवाईअड्डे बंद हैं। जिसके कारण वहां फंसे भारतीयों को पानी के जहाज के जरिए पड़ोसी देश जिबौती और वहां से हवाई जहाज के जरिए निकालने की योजना है। जिन्हें जहाज से नहीं लाया जा सकता, उन्हें सड़क मार्ग से सऊदी अरब ले जाया जाएगा और फिर वहां से भारत लाया जाएगा।यमन में करीब तीन हजार पांच सौ भारतीय हैं, जिनमें अधिकतर केरल की नर्स हैं। लिहाजा केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने यमन में भारतीय राजदूत से मामले में तुरंत दखल देने की मांग की है।सुषमा ने राज्य सरकार को बताया है कि मलयालियों समेत यमन में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए दो पोतों को वहां भेजा गया है । गौरतलब है कि यमन में शिया विद्रोहियों ने कई प्रमुख प्रतिष्ठानों पर कब्जा कर लिया है। उनके हमले की वजह से राष्ट्रपति को अदन में अपने निवास से भागना पड़ा। उधर, विद्रोहयों के नियंत्रण वाले स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों ने दावा किया है कि सऊदी अरब के नेतृत्व में शिया विद्रोहियों पर हवाई हमलों की कार्रवाई में 39 नागरिक मारे गए हैं। सऊदी अरब और उसके सहयोगी खाड़ी देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से शिया विद्रोहियों पर प्रतिबंध की मांग की है।

Updated : 28 March 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top