पाकिस्तान में आतंकी हमला, पांच पुलिसकर्मियों की मौत

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आज दो अलग-अलग आतंकवादी हमलों में पांच पुलिसकर्मियों सहित एक अधिकारी की मौत हो गई।
रपट के मुताबिक, पहला हमला लोरालई जिले के चिकलू इलाके में हुआ, जहां अज्ञात सशस्त्र लोगों ने एक पुलिस वाहन पर हमला किया और चार लोगों को मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद वे घटनास्थल से भाग निकले।
पुलिस ने कहा कि अदालत में सुनवाई के बाद पुलिसकर्मियों को वापस ले जा रहे वाहन पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया। हमलावरों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
इस घटना के बाद तीन पुलिसकर्मी भी लापता हो गए, लेकिन कुछ घंटे बाद पुलिसकर्मी थाना लौट आए।
जिले में हुई एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने बस में सफर कर रहे एक पुलिस अधिकारी को नीचे उतार लिया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
इन हमलों की किसी भी आतंकवादी संगठन ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि लोरालई जिला पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम में स्थित बलूचिस्तान प्रांत में है, जहां पुलिस तथा सेना पर अलगाववादियों द्वारा हमले किए जाते रहे हैं।