Home > Archived > रोजगार के लिए पढ़ाई के साथ हुनर भी जरूरी: शेजवलकर

रोजगार के लिए पढ़ाई के साथ हुनर भी जरूरी: शेजवलकर

ग्वालियर। हर व्यक्ति को पढ़ाई के साथ-साथ किसी न किसी तकनीकी क्षेत्र में भी अपनी क्षमता का विकास करना चाहिये ताकि उसे रोजगार मिलने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। यह बात आज महापौर विवेक शेजवकर ने कौशल प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर कही।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर द्वारा लगभग 3500 युवाओं को रोजगार हेतु कौशल प्रशिक्षण दिया जाना है। इस शिविर शुभारंभ महापौर द्वारा मोलिक्यूलर आई.टी.आई. हजीरा में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति राकेश माहौर ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती शोभा सिकरवार, प्रभारी सदस्य महिला एवं बाल विकास उपस्थित थीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्री शेजवलकर ने कहा कि हर हाथ को काम मिले इसी उदे्श्य से केन्द्र सरकार की योजना के तहत नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद सभी को रोजगार की व्यवस्था भी की जाएगी। सभापति राकेश माहौर ने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस अवसर का लाभ उठाएं।
इनका मिलेगा प्रशिक्षण
इस शिविर में नर्सिंग, ऑटोमोबाइल टैक्नीशियन, कम्प्यूटर टैक्निीशियन, खुदरा व्यापार, निर्माण व्यवसाय, प्लम्बर इलेक्ट्रिशियन, सुरक्षा गार्ड ट्रेड में 80-80 छात्रों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। 

Updated : 24 March 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top