Home > Archived > जर्जर ब्रेकर दे रहा हादसों को आमंत्रण

जर्जर ब्रेकर दे रहा हादसों को आमंत्रण

श्योपुर। शहर के वार्ड 13 की खखेरा बस्ती में बना एक ब्रेकर लगभग 2 साल से जर्जर पड़ा है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
जानकारी के अनुसार रोड से आए दिन आधा सैकड़ा दुपहिया व चार पहिया वाहन गुजरते है, इसके अलावा यहां से प्रतिदिन स्कूल वाहन निकलते हंै। लेकिन रोड पर बना ब्रेकर जर्जर होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियां होती हंै। वहीं कई बार तो स्कूल वैन इस जर्जर ब्रेकर में फंस जाती है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
कई बार कर चुके हैं शिकायत
वार्डवासियों का कहना है कि कई बार नगरपालिका को अवगत कराया जा चुका है। जर्जर ब्रेकर से आए दिन बच्चे व मवेशी गिरते रहते हैं। गत दिनों एक गाय गिर गई, जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया। अपनी शिकायत में नागरिकों ने बताया कि इस खुले नाले के संबंध में कई बार नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इसे ढ़कने की जेहमत तक नहीं उठाई जा रही है।

Updated : 24 March 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top