बस ऑपरेटरों ने घेरा थाना, लगाए मुर्दाबाद के नारे

अवैध वसूली और पुलिस पर मारपीट के आरोप, विधायक सत्यपाल सिंह के पहुुंचने पर निपटा मामला
मुरैना। निजी बस ऑपरेटरों ने रविवार की दोपहर सिविल लाईन थाना घेर लिया और पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। ऑपरेटरों द्वारा पुलिस पर बसों से अवैध वसूली करने और मारपीट किए जाने के आरोप लगाए जा रहे थे। मौके पर पहुंचें सुमावली विधायक सत्यपाल सिंह को एडीशनल एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोषा दिलाया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
भाजपा कार्यकर्ता और बस ऑपरेटर धु्रवसिंह पुत्र गिर्राज सिंह सिकरवार रविवार की दोपहर करीब तीन बजे बस क्रमांक एमपी07-के-1577 को सवारियां भरकर कैलादेवी के लिए रवाना कर रहे थे, तभी सिविल लाईन पुलिस के जवानों ने बस को रोका और कागजात दिखाने को कहा। इसी दौरान धु्रव सिंह का पुलिस कर्मियों से विवाद हो गया। जिस पर से पुलिसकर्मियों ने उसकी मारपीट कर दी। बेवजह मारपीट से गुस्साए धु्रवसिंह के साथ बस ऑपरेटर सिविल लाईन थाने पर एकत्रित हुए और थाने का घेराव कर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। थाने पर हंगामे की खबर मिलते ही एडीशनल एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया, कोतवाली और स्टेशन रोड टीआई के साथ बड़ी संख्या में पुलिस जवान पहुंच गए। बस ऑपरेटरों द्वारा मारपीट के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही थी। कुछ देर बाद सुमावली विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार भी मौके पर पहुंच गए। एडीशनल एसपी श्री भदौरिया ने विधायक श्री सिकरवार सहित गुस्साए बस ऑपरेटरों को पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिसके बाद हंगामा शांत हुआ।
'पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता व बस ऑपरेटर धु्रव की मारपीट की थी, नाराज कार्यकर्ता एकत्रित थे, एएसपी को आवेदन दिया है, उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।'
सत्यपाल सिंह सिकरवार
विधायक, सुमावली
'वसूली के आरोप झूठे हैं, मारपीट के आरोपों की जांच करेंगे, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।'
रघुवंश सिंह भदौरिया
एडीशनल एसपी, मुरैना