बायोमीट्रिक डेटा वाला पहला देश होगा भारत

कोलकाता | मुख्य चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने कहा की भारत दुनिया का 'बायोमीट्रिक डेटा वाला पहला देश होगा । आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने बताया की आधार नंबर को मतदाता फोटो पहचान पत्र से जोडऩे के बाद हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि देश में एक भी फर्जी वोटर आईडी कार्ड नहीं बने।यह इसी वर्ष संभव हो सकता है। वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने के बाद वोटर लिस्ट में कोई दोहराव नहीं होगा।
ब्रह्मा ने यहां चुनाव सुधार पर आयोजित सम्मेलन में कहा कि जब हम एपिक कार्ड पर आधार नंबर डालने में कामयाब हो जाएंगे, तब एक भी नकली नंबर नहीं होगा। हम निश्चित तौर पर 2015 में ही इस काम को पूरा कर लेंगे।उसके बाद एक भी फर्जी या नकली वोटर नहीं होगा। जब उनका ध्यान हाई कोर्ट के आदेश की ओर खींचा किया गया, जिसमें कहा गया है कि सार्वजनिक सेवाएं हासिल करने के लिए आधार कार्ड पूर्व शर्त नहीं है।उन्होंने कहा कि वोटर खुद ही आधार कार्ड वोटर लिस्ट से जुड़वा रहे हैं। ब्रह्मा ने देश के सभी नागरिकों से मतदाता सूची में दोहराव रोकने की अपील की और कहा कि यह अपराध है। इसके लिए एक साल की सजा है।