Home > Archived > जम्मू -कश्मीर में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला

जम्मू -कश्मीर में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला

जम्मू -कश्मीर में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला
X

जम्मू। जम्मू कश्मीर में 24 घंटे के भीतर शनिवार को दूसरा आतंकी हमला हुआ है। इस बार आतंकियों ने जम्मू के सांबा में आर्मी कैंप को निशाना बनाया है। आतंकियों ने शनिवार सुबह 81 आर्मर्ड रेजिमेंट कैंप के गेट पर हमला किया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि सेना ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड जारी है। आशंका व्यक्त की जा रही है अभी कम से कम एक आतंकी छुपा हुआ है और गोलीबारी कर रहा है। मुठभेड आर्मी पब्लिक स्कूल के पास हो रही है।
रिपोर्टो के मुताबिक, आतंकियों ने शनिवार सुबह 6 बजे आर्मी कैंप पर हमला बोला, जिसमें उन्होंने शुरूआत में ग्रेनेड का इस्तेमाल किया। इसी के साथ हमलावरों ने सेना के कैंप में घुसने की कोशिश की, लेकिन संतरी ने जबावी हमला कार्रवाई की जिसके बाद वे पास के जंगल में भाग गए। इसके बाद सेना ने इलाके को घेर कर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया।
करीब 5 घंटे से जारी मुठभेड में 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर है और अभी भी एक आतंकी के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सेना इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है। इस बीच, आर्मी स्कूल ने सुरक्षा वजहों से 9वीं और 10वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है।

Updated : 21 March 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top