राज्यसभा में पास हुआ खनन-खनिज बिल

X
नई दिल्ली। खान और खनिज से संबंधित विधेयक राज्यसभा में विपक्ष के विरोध के बावजूद पारित हो गया। विपक्षी पार्टियां, खासकर कांग्रेस इस विधेयक को संबधित प्रवर समिति के पास भेजने की मांग कर रही थी। विधेयक के पक्ष में 117 सदस्यों ने और विपक्ष में 69 सदस्यों ने मतदान किया। विधेयक पर राष्ट्रपति का हस्ताक्षर हो जाने के बाद यह खान एवं खनिज (विकास एवं नियमन) संशोधन अध्यादेश-2015 की जगह लेगा। अध्यादेश 12 जनवरी, 2015 को लाया गया था। विधेयक लोकसभा में पहले ही पारित हो चुका है। विपक्ष के विरोध के कारण विधेयक गुरूवार को सदन में पारित नहीं कराया जा सका था। विपक्ष का कहना था कि खनिज संपदा संपन्न राज्यों से विधेयक बनाने में सलाह नहीं ली गई। विपक्ष की मांग थी कि प्रवर समिति इस पर दोबारा विचार करे।
Next Story
