बस पलटी, एक दर्जन से अधिक घायल

ग्वालियर। गुरूवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे खोड़ से ग्वालियर आ रही एक यात्री बस अचानक से पलट गई। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।
उधर यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग यहां एकत्रित हो गए और बस फंसी सवारियों को बाहर निकालना शुरू किया। जानकारी के अनुसार खोड़ से डबरा होते हुए ग्वालियर आ रही शर्मीली बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 07 पी 1399 विक्की फैक्ट्री के पास संतुलन बिगडऩे से लहराती हुई खाई में पलट गई। सवारियों की चीख पुकार सुनकर पास में ही स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गए और घायलों को बस से निकालना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और 108 घटना स्थल पर पहुंच गई और घायलों को ट्रॉमा सेन्टर में उपचार के लिए पहुंचाया। हादसे के बाद बस चालक बस छोड़ कर भाग खड़ा हुआ।

कमानी टूटने से पलटी बस
बताया गया है कि शिवपुरी रोड पर गड्ढे अधिक होने से किसी गड्ढे से गुजरते समय उसकी कमानी टूट गई। कमानी टूटने से बस का संतुलन बिगड़ गया और वह लहराते हुए खाई में पलट गई।
बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना पर पुलिस का कहना है कि बस दूसरी ओर पलटी है तो सम्भवत: सामने से कोई वाहन आ गया होगा जिसे बचाने के लिए चालक ने बस को दूसरी ओर मोड़ दिया उसके बाद वह उसे सम्भाल नहीं सका जिस कारण से बस खाई में पलट गई। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना में करीब 21 लोग घायल हुए हैं।

यह हुए घायल
हादसे में बस में सवार पिंकी पत्नी हरिशंकर निवासी शिवपुरी, सिया पत्नी मजबूत सिंह, उर्मिला पत्नी सुखदेव सिंह सुरेश पुत्र रामस्वरूप, शांति बाई पत्नी गंगा राम, शोभा पत्नी हरिबाबू, चतुर्भुज, भगवानदास, असिद्धी बाई सहित लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है।
लगा अब नहीं बचंूगी
हादसे में घायल 70 वर्षीय असिद्धी बाई ने बताया कि बस सामान्य गति से चल रही थी, अचानक एक तेज आवाज के बाद एक तरफ झुक गई और सवारियां उनके ऊपर आकर गिरने लगीं। उस समय उसे ऐसा महसूस हुआ कि अब वह नहीं बचेंगी। लेकिन बस पलटते ही आसपास के लोग उन्हें बचाने दौड़े और उसके ऊपर गिरे लोगों को हटा कर उसे बाहर निकाला। 

Next Story