18 साल के होते ही, खुद घर पहुंचेगा वोटर कार्ड

18 साल के होते ही, खुद घर पहुंचेगा वोटर कार्ड
X

छत्तीसगढ़ | निर्वाचन आयोग द्वारा अब नए मतदाताओं को सुविधा दी जा रही है। जिसके तहत 18 वर्ष के युवाओं को अब वोटर लिस्ट में स्वतः ही शामिल कर लिया जाएगा। इस दौरान मतदाताओं को उनके पहचान पत्र उनके पते पर भेजे जाऐंगे। यही नहीं आधार कार्ड में किसी भी तरह की जानकारी को आनलाईन माध्यम से परिवर्तित किया जा सकेगा। मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग द्वारा नवीन मतदाताओं को सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसके तहत युवाओं की आयु 18 वर्ष होने के साथ ही उनका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ जाएगा और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाने वाला मतदाता परिचय पत्र उन्हें प्राप्त होगा। दरअसल आधार कार्ड में दी गई जानकारी में यदि कोई परिवर्तन होता है तो आप उसे अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाईट पर जाना होगा, इस वेबसाईट पर आपको आनलाईन आवेदन करने की पात्रता होगा। इस दौरान जिन लोगों के आधार कार्ड बन चुके हैं, उनके नाम जोड़े जाऐंगे। यही नहीं आधार कार्ड आयोग के सिस्टम से लिंक हो जाएगा। ऐसे बच्चे जिनका आधार कार्ड उनके परिजन द्वारा तैयार करवाया गया है, उनका प्रतिवर्ष डेटा लिया जाएगा। इसमें प्रतिवर्ष 18 वर्ष की आयु वाले बच्चों का नाम मतदाता सूची में शामिल कर दिया जाएगा। इन बच्चों को मोबाईल नंबर के माध्यम से मैसेज कर सूचना दी जाएगी। दरअसल यह कांसेप्ट तेंलगाना के निजामाबाद से प्राप्त हुआ जहां मतदाता सूची की स्क्रूटनी को आधार कार्ड के माध्यम से करने का सुझाव दिया गया था।



Next Story