Home > Archived > राहुल के लौटने पर सबको पता चल जाएगा की वह कहां गए थे: सोनिया

राहुल के लौटने पर सबको पता चल जाएगा की वह कहां गए थे: सोनिया

राहुल के लौटने पर सबको पता चल जाएगा की वह कहां गए थे: सोनिया
X

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रियंका गांधी को पर चुप्पी साधी पर राहुल गांधी के बारे में उनके लौटने पर सबको पता चल जाएगा की वह कहां गए थे।
सोनिया गांधी ने प्रियंका गांघी को कांग्रेस महासचिव बनाए जाने की अटकलों के बारे में कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। जब उनसे यह पूछा गया कि राहुल गांधी कहां गए हैं तो उन्होने कहा कि जब वह लौटकर आएंगें तो आपको पता चल जाएगा वह कहां गए थे।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव व उसके बाद कई राज्यों में लगातार कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी की क्षमता पर पार्टी के अंदर और बाहर प्रश्न उठने लगे हैं। इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले कानपुर में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राहुल से इस्तीफे की भी मांग कर डाली। उनका कहना था कि राहुल पद छोड़ें और दूसरे को मौका दें। इस बीच प्रियंका गांधी के भी महासचिव बनाए जाने की अटकलें उठ रही हैं। लेकिन इन बातों पर से पर्दा राहुल के वापस लौटने पर ही उठ पाएगा।

Updated : 2 March 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top