Home > Archived > राफेल नडाल ने जीता अर्जेंटीना ओपन का खिताब

राफेल नडाल ने जीता अर्जेंटीना ओपन का खिताब

ब्यूनस आयर्स । स्पेन के शीर्ष वरीय टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने स्थानीय जुआन मोनाको को हराकर अर्जेंटीना ओपन का खिताब जीत लिया। नडाल ने खिताबी मुकाबले में एक घंटे 27 मिनट में 6-4, 6-1 से जीत दर्ज की। नडाल का वर्ष-2015 में यह पहला खिताब है। यह मुकाबला बारिश के कारण दो घंटे बाधित रहा।
नडाल के करियर का यह 65वां खिताब है और ओपन एरा में सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले वह पांचवें पायदान पर हैं। अमेरिका के जिमी कोनोर्स के नाम सर्वाधिक 109 खिताब हैं। वहीं इवान लेंडल (94), रोजर फेडरर (84) और जॉन मैक्नरो (77) क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

Updated : 2 March 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top