बारिश से भीगी सरसों, खरीद बंद

किसान फसल बेचने को परेशान
कराहल। शनिवार को अचानक मौसम में आए बदलवा के कारण शनिवार की रात एवं रविवार की दोपहर बारिश होने के कारण कराहल मण्डी में खुले आसमान के नीचे पड़ी सरसों की बोरियां भीग गईं, इस कारण व्यापारियों ने उपज खरीद बंद कर दी है। जिसके कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार मौसम पूरी तरह से साफ हो जाने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो गई गई थी, जिसके कारण पूरे कस्बे में सरसों की फसल पककर तैयार हो गई है, कई गांवों में सरसों की कटाई जारी बनी हुई है, तो अधिकतर किसानों फसल तैयार होकर मण्डी में भी पहुंच गई है। मण्डी में प्रतिदिन हो रही सरसों की आवक के बाद व्यापारियों ने सरसों की खरीदी के करके बोरियों में भरकर मण्डी परिसर में ही खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया। लेकिन शनिवार को अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण शनिवार को हल्की व रविवार की दोपहर तेज बारिश होने के कारण मण्डी परिसर में रखी सरसों की बोरियां भीग गई हंै, जिसके कारण व्यापारियों ने किसानों से फसल खरीदी कार्य बंद कर दिया है।
किसानों को हो रही परेशानी
व्यापारियों द्वारा एकाएक कराहल मण्डी में किसानों से फसल खरीदी बंद करने के कारण किसानों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। वहीं किसानों को प्रतिदिन ट्रैक्टर- ट्रॉलियों का भाड़ा भुगतना पड़ रहा है। मण्डी में खरीदी न होने के कारण किसान अपनी उपज को वापस लेकर लौट रहे हैं।
इनका कहना है
व्यापारियों की हजारों सरसों की बोरियां बारिश में भीग गई है, जिसके कारण माल बाहर नहीं जा पा रहा है। ये ही वजह है कि व्यापारियों को फिलहाल खरीद कार्य बंद करना पड़ा है।
चन्द्रप्रकाश गुप्ता
व्यापारी, कराहल