Home > Archived > दक्षेस यात्रा: एक दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश पहुंचे विदेश सचिव जयशंकर

दक्षेस यात्रा: एक दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश पहुंचे विदेश सचिव जयशंकर

ढाका। विदेश सचिव एस जयशंकर दक्षेस यात्रा के तहत एक दिवसीय दौरे पर आज बांग्लादेश पहुंचे। दक्षेस समूह के सदस्य देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूती देने के लिए जयशंकर अपनी इस यात्रा के दौरान बांग्लादेश के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ताएं करेंगे। बांग्लादेश के विदेश सचिव शाहिद उल हक ने जयशंकर का हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि विदेश कार्यालय में वार्ताओं के बाद जयशंकर विदेश मंत्री एएच महमूद अली से मुलाकात करेंगे और फिर शाम को प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बात करेंगे। जयशंकर अपनी 'सार्क यात्रा' के तहत कल भूटान से ढाका आए थे। मंगलवार को वह पाकिस्तान जाएंगे और वहां से वह अफगानिस्तान जाएंगे। उनकी इस यात्रा की सबसे पहली घोषणा 13 फरवरी को उस समय की गई थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की शुरूआत से ठीक पहले दक्षेस देशों की सरकारों के प्रमुखों से बात की थी और कहा था कि वह जल्दी ही अपने नए विदेश सचिव को दक्षेस यात्रा पर भेजेंगे।

Updated : 2 March 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top